86 यूपी एनसीसी बटालियन की सीनियर डिवीजन भर्ती में दर्जनों युवा देशसेवा की लौ जलाए मैदान में उतरे
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड-देश भक्ति जब रगों में दौड़ने लगे और अनुशासन जीवन शैली बन जाए तो नज़ारा कुछ वैसा ही होता है जैसा केएलजीएम इंटर कॉलेज में देखने को मिला।
86 यूपी एनसीसी बटालियन की सीनियर डिवीजन भर्ती में दर्जनों युवा देशसेवा की लौ जलाए मैदान में उतरे जिन्होंने पसीना बहाकर खुद को साबित किया। भर्ती के दौरान 33 बालक और 17 बालिकाएं अपने शारीरिक और मानसिक दमखम से चयनित हुए। कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि कैडेट्स का चयन पूरी पारदर्शिता से किया गया है। जिसमें लंबाई, दौड़, पुशअप, सिटअप और लिखित परीक्षा जैसी कई कसौटियों पर परखा जाता है। इस प्रक्रिया में सेना के जांबाज़ अफसरों की मौजूदगी ने माहौल में और गरिमा भर दी। बटालियन से आए नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह, बीएचएम जगदीप सिंह, हवलदार हरप्रीत सिंह, सोमराज सिंह, अमनदीप सिंह, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर आयुषी राणा की सक्रिय भूमिका रही। सीनियर कैडेट्स अंशिका, वर्णिका, विनीत ने जूनियर साथियों की हौसला अफ़ज़ाई कर मिसाल पेश की। अध्यापक अनुज कुमार, अरुण वत्स, अखिलेश द्विवेदी, अनुज सैनी आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ