Ticker

6/recent/ticker-posts

गागलहेड़ी पुलिस और शातिर गोतस्कर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

गागलहेड़ी पुलिस और शातिर गोतस्कर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

रिपोर्ट- जोगेन्द्र कल्याण

सहारनपुर- जनपद में अपराध और गौकशी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में लगातार चेकिंग व गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना गागलहेड़ी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मय फोर्स ग्राम नवादा के समीप नागदेव नदी के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ग्राम मुगल माजरा (थाना कोतवाली देहात बॉर्डर) की तरफ से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध वापस मुड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते पर फिसल गई और वह वहीं गिर पड़ा। गिरने के बाद आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नफीस उर्फ काला पुत्र अय्यूब निवासी महमूद तिवाई उर्फ सैय्यद माजरा, थाना गागलहेड़ी, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पहले से ही गैर-जमानती वारंट (मु.अ.सं. 197/19, धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम) जारी था। पुलिस जांच में सामने आया है कि नफीस पर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास और आयुद्ध अधिनियम शामिल हैं। पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों में संलिप्तता की जानकारी जुटा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद