Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने किया सैनी स्वीट्स एंड चाट भंडार का उद्घाटन

पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने किया सैनी स्वीट्स एंड चाट भंडार का उद्घाटन

रिपोर्ट  अमान उल्ला खान

बेहट-  ग्राम बरोली में सैनी स्वीट्स एंड चाट भंडार का भव्य उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने  कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसे प्रतिष्ठानों की स्थापना से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट और शुद्ध खानपान की सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने संचालक  अश्वनी सैनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान क्षेत्र की पहचान बनेगा। प्रतिष्ठान के संचालक एवं ग्राम प्रधान  अश्वनी सैनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण मिठाई और चाट उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छता और ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय  नागरिक, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट मिठाई और चाट का स्वाद चखाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस रैली का भव्य आयोजन