Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहाने नहीं होंगे तो राखी कौन बांधेगा।

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-के.एल.जी.एम. इंटर कॉलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आई बहन बी.के. संगीता ने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। तथा उन्हें एकाग्रता बढ़ाने व लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में बहन संगीता ने कहा कि विद्यार्थियों को सदैव सकारात्मक चिंतन करते हुए आत्मिक बल के साथ स्वाध्याय में संलग्न रहना चाहिए, जिससे वे परमात्मा की कृपा से जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकें। उन्होंने अपील की कि युवा वर्ग न केवल स्वयं नशे से बचे बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान सांपला इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य सतपाल सिंह ने विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित करने व मानसिक दृढ़ता प्राप्त करने के उपायों से अवगत कराया। कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। मंच का संचालन प्रवक्ता सुभाष गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर पवन गुप्ता, बहन बी.के. एकता, सहेंद्र पाल सिंह, अरुण वत्स, अनुज कुमार, हरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दारुल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शूरा की बैठक अहम फैसलों के साथ संपन्न।