भवन स्वामी के स्वतः मूल्यांकन को निगम मानेगा सही
महापौर व नगरायुक्त ने स्वतः कर निर्धारण के आधार पर बिल जारी करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भवन स्वामी अपने भवन के सम्बंध में स्वतः मूल्यांकन प्रारुप पर अपनी सम्पत्ति का जो विवरण भरकर देगा, उसे सत्य मानकर निगम बिल जारी करेगा। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार देर शाम निगम में हाउस टैक्स विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज देर शाम हाउस टैक्स को लेकर जीआईएस सर्वे के बिलों पर आ रही आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा की। महापौर डॉ. अजय कुमार भी बैठक में मौजूद रहे। नगरायुक्त ने एक-एक कर राजस्व निरीक्षकों से उनके द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली। निस्तारण में सुस्त रफ्तार वाले राजस्व निरीक्षकों के प्रति उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता को हर रोज आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा करने के निर्देश दिए। महापौर व नगरायुक्त ने हाउस टैक्स विभाग को निर्देश दिए कि स्वकर निर्धारण नियमावली के अनुसार करदाता अपने भवन का जो विवरण भरकर देता है, उसे सही मानकर उसके आधार पर बिल जारी करें। उन्होंने कहा कि उस विवरण का अभी कोई सत्यापन न कराकर बाद में कराया जायेगा। महापौर ने कहा कि अधिकांश मामले छोटी-छोटी सम्पत्तियों के है, जिन्हें जल्दी निपटाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि इससे लोगों में जीआईएस सर्वे को लेकर जो असंतोष और भ्रम है वह समाप्त होगा। नगरायुक्त ने व्यवसायिक क्षेत्र वाले वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर आपत्तियों के निस्तारण के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए, और व्यापार मण्डलों को सूचित कर उनसे सहयोग लेने को भी कहा। महापौर ने उस क्षेत्र के पार्षदों का भी सहयोग लेने का सुझाव दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व आशुतोष गुप्ता व पार्षद नीरज शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ