Ticker

6/recent/ticker-posts

सुंदर सिंह की अचानक मौत से पुलि

सुंदर सिंह की अचानक मौत से पुलिस स्टाफ में शोक की लहर

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- गंगोह थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की थाने में बने क्वाटर की छत पर मृत हालत में पाए गए। जानकारी के अनुसार दरोगा सुंदर सिंह योगा करने के लिए छत पर गए थे।

सुंदर सिंह पुत्र लल्लू सिंह मेरठ के थाना मीवा गांव के रहने वाले थे। 1994 बैच के सुंदर सिंह दिसंबर 2023 से गंगोह मे तैनात थे। सोमवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था तथा सीओ, कोतवाली प्रभारी समेत कई स्टाफ की ड्यूटी वहां लगी हुई थी। सोमवार सुबह से ही सुंदर सिंह कहीं दिखाई नही दिए तो शाम के समय उनकी तलाश शुरू हुई। जिन क्र्वाटर मे वह रहते थे उसके तीसरी मंजिल पर वह मृत अवस्था मे एक चटाई पर पड़े मिले। उनका मोबाइल भी पास मे ही रखा मिला है। बताया गया है कि वह सुबह के समय रोजाना योगा किया करते थे। संभवत सोमवार सुबह सवेरे वह छत पर पड़ी एक चटाई पर योगा कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। उनकी मौत की सूचना से पुलिस मे हड़कंप मच गया। सीओ, कोतवाली प्रभारी समेत समस्त स्टाफ वहां इकट्ठा हो गया। सीएचसी प्रभारी डा रोहित वालिया भी वहां पहुंच गए। उन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन वहां नही पहुंच सके थे। उनके परिवार मे पत्नी व तीन बच्चे जिनमे दो लड़की और एक लड़का बताए गए हैं। फोरेंसिक टीम भी पहुंच कर अपनी कार्रवाई मे लगी है। पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही है इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। सुंदर सिंह की अचानक मौत से पुलिस स्टाफ में शोक की लहर व्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कालेज में एन.सी.सी.86 यूपी वाहिनी एनसीसी की सीनियर डिविजन की हुई भर्ती