जलभराव की समस्या से परेशान कासिमपुरा मार्ग पर बसने वाले लोग
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-कासिमपुरा मार्ग पर बसने वाले लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं। गली के रास्ते में पानी भरने से लोग नाली की पटरी पर चलने को मजबूर हैं। जिससे वह हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
कासिमपुरा मार्ग का निर्माण होने के कारण गालियां गहराई में पहुंच गई है। इस कारण लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उक्त मार्ग पर मुस्तफा गार्डन के बराबर से होकर गुजर रहे गली में जलभराव होने से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई है। महिला, पुरुषों और बच्चों ने नाली की पटरी को रास्ता बनाया हुआ है। जिसकी वजह से वह हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। वहां के बाशिंदे मोहम्मद शाहिद, शहजाद, शराफत, अब्दुल्ला, इसरार, जावेद और सादी आदि का कहना है कि रास्ता पर पानी भरने की वजह से यहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है। नाली की छोटी से पटरी को रास्ता बनाया हुआ है। कई बार लोग यहां से फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। अनेक बार पालिका अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिस कारण लोगों को भारी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ