शोभित विश्वविद्यालय में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- शोभित विश्वविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। छात्र व छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभंरभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र कुमार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्रो. डॉ. गुंजन अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज प्रमोद गोयल व प्रो. डॉ. मदन कौशिक ने अपने विचार व्यक्त किए। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में छात्रों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित एक संवाद आयोजित किया गया तथा एक पेड़ मां के नाम व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिदरा, द्वितीय स्थान अलीना चौहान व तृतीय स्थान तूबा उरूज़ ने प्राप्त किया। कुलपति ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन' शताब्दी महोत्सव का आयोजन युवाओं को प्रेरणा देने वाला कदम है। कुलसचिव व संस्था के केयर टेकर ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव देशभक्ति और देश के प्रति प्रेम की भावना को पुनर्जीवित करने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। शिक्षकगण डॉ. अनिल डोगरा, डॉ. विकाश पँवार, डॉ. करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, विकास कुमार, अर्जुन, रेनू चौधरी शुभम, नगमा, राजन आदि शिक्षकगण का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ