Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- पुलिस ने स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों पर पूर्व में कई गंभीर मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने गश्त के दौरान फिर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण अकरम निवासी गुज्जरवाड़ा, शोएब निवासी कुरैशियान गंगोह को ग्राम खानपुर रोड पर आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अकरम से 12 ग्राम व शोएब से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि स्मैक ग्राम घाटमपुर से लेकर आते है। घूम फिर कर लोगों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से थोड़ी थोड़ी बेच कर अपना खर्च चलाते हैं। एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों पर पूर्व में कई गंभीर मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। *सुहैल खान*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,