मानव कल्याण मंच द्वार 35 जरूरतमंद छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस वितरित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उन्हें आत्मसम्मान के साथ स्कूल भेजना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि गुगलानी ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और जब समाज के लोग मिलकर इस दिशा में काम करते हैं तो समाज में सकारात्मक बदलाव संभव होता है। उन्होंने मंच के प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।मंच के संस्थापक श्री अरुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि कुल 35 बच्चों को नई यूनिफॉर्म प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि ड्रेस की अनुपलब्धता भी कई बार बच्चों के स्कूल छोड़ने का कारण बन जाती है, जिसे यह छोटी सी पहल दूर कर सकती है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय वर्मा ने मंच का आभार जताते हुए कहा कि जब सामाजिक संस्थाएं शिक्षा जैसे अहम मुद्दे से जुड़ती हैं, तो यह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बनती है।पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बच्चों के चेहरे पर ड्रेस पाकर जो मुस्कान आई, वही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। मंच के महासचिव राजू सैनी ने बताया कि संस्था हर माह विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन करती है और आने वाले समय में भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।कार्यक्रम में श्री राम गोपाल यादव ने भी मंच के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आशा की किरण बनते हैं और इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए। इस मौके पर मंच के संगठन मंत्री श्री प्रमोद मित्तल, श्रीमती सुधा मौगा सहित कई अन्य सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ