देवबंद पुलिस ने अवैध बंदूक के साथ दहशत फैलाने वाले युवक को दबोचा।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन, एसपी ग्रामीण व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत देवबंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
रणखंडी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम अम्बेहटा शेखा में दबिश देकर एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था।गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तासीन निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा और उसके कब्जे से 12 बोर की एक अवैध बंदूक भी बरामद की है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा संख्या 553/25 धारा 125 बीएनएस व बीएनएस 3/25/27 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रणवीर सिंह के साथ हेड कांस्टेबल विकास चौधरी और कांस्टेबल नीरेश कुमार शामिल रहे। पुलिस के अनुसार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ