Ticker

6/recent/ticker-posts

दारुल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शूरा की बैठक अहम फैसलों के साथ संपन्न।

दारुल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-शूरा की बैठक अहम फैसलों के साथ संपन्न।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-प्रमुख इस्लामिक शिक्षा केंद्र दारुल उलूम देवबंद की शूरा की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक का गवाह बना। बुधवार को अतिथिगृह में समाप्त हुई बैठक में शिक्षा, निर्माण, लेखा समेत विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिन्हें शूरा सदस्यों ने संतोषजनक बताया।

बैठक में संस्था का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही छात्रों की शैक्षिक सुविधाओं, उनके रहन-सहन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि, छात्रवृत्ति में विस्तार तथा कई विभागों में नई नियुक्तियों को भी मंजूरी दी गई।महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शूरा ने मदरसों के संचालन में आ रही वर्तमान चुनौतियों और दुश्वारियों पर गंभीर चर्चा की और इन समस्याओं के समाधान हेतु दारुल उलूम देवबंद में शीघ्र ही एक बड़ा जलसा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में शूरा के दिवंगत सदस्यों मौलाना सैयद आकिल सहारनपुरी और मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी के रिक्त पदों पर नए सदस्यों की घोषणा भी की गई। सहारनपुर के मजाहिर उलूम के वरिष्ठ उप प्रभारी मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सालेह और गुजरात के जामिया तालीमुद्दीन ढाबेल के मोहतमिम मौलाना अहमद बुजुर्ग को मजलिस-ए-शूरा का नया सदस्य नामित किया गया।बैठक की अध्यक्षता दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने की। इस अवसर पर सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी, मौलाना महमूद राजस्थान, मौलाना हबीब बांदवी, मौलाना अनवारुर्रहमान बिजनौरी, मौलाना अंजर हुसैन मियां देवबंदी, मौलाना हकीम कलीमुल्लाह कश्मीरी, मुफ्ती खलील मलेरकोटला, मौलाना शफीक बेंगलुरु सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रमुख शूरा सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आज़ाद समाज पार्टी के ज़िलाध्यक्ष सचिन खुराना ने महेश कुमार को बनाया पार्टी का जिला उपाध्यक्ष