Ticker

6/recent/ticker-posts

धारदार हथियार से ग्रामीण निर्मम हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी

धारदार हथियार से ग्रामीण निर्मम हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान- जमीन की पैमाईश कराने के लिए एक ग्रामीण को घर से बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना से सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

शुक्रवार को गांव जंधेड़ा समसपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय शाहदीन पुत्र चौधरी शेरजंग का शव गॉंव से लगभग दो किमी दूर ग्राम चाँदनपुर के जंगल में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शाहदीन गाँव में पिछले बीस वर्ष से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन करता था इसके अलावा उसे जमीन की पैमाईश का भी अच्छा ज्ञान था इसलिए आसपास के गांवों के ग्रामीण भी अपनी जमीन की पैमाईश के लिए उसे बुलाते थे। बताया गया है शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे गाँव का ही निवासी अंकित पुत्र शिवचरण शाहदीन को अपनी जमीन की पैमाईश कराने के लिए घर से बुलाकर ले गया था। जब शाहदीन दो घंटे बाद भी वापस नही लौटा तो परिजनों ने किसी अनिष्ट की आशंका के चलते उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन कुछ पता नहीं लग सका। करीब ग्यारह बजे ग्रामीणों ने परिजनों को गाँव से दूर जंगल में शाहदीन के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। बताया गया है कि मृतक व्यवहार कुशल व्यक्ति था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव राजूपुर में असपा ने चलाया सदस्यता अभियान