सेवा पर्व के अवसर पर लगाई गयी भव्य प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम सेवा भाव से प्रेरित - वाई0पी0सिंह
प्रधानमंत्री जी का जीवन एक उदाहरण, पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित - राजीव गुम्बर
प्रधानमंत्री जी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को जन सहभागिता एवं जनांदोलन बनाने के लिए क्यूआर कोड करें स्कैन, दें अपनी राय- महापौर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीसिडको के अध्यक्ष श्री वाई0पी0सिंह, महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर द्वारा फीता काटकर किया गया।
श्री वाई0पी0सिंह ने सहारनपुर वासियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस सेवा पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री जी के सेवा भाव सराहना की। उन्होने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी में माननीय प्रधानमंत्री जी के बाल्यकाल से प्रधानमंत्री बनने तक सेवा भाव में उनके कार्यों को प्रदर्शित किया गया जो युवाओं को प्रेरणा देते है। विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी का सम्पूर्ण जीवन एक उदाहरण है कि उन्होने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया। अपने जीवन का एक-एक पल देकर राष्ट्र को विश्व की महाशक्ति के रूप में बनाने और गरीब कल्याण के लिए उनको नमन करता हूँ। महापौर डॉ0 अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है। मोदी जी ने कहा है कि देश महिलाओं, युवा, किसान, गरीबों के द्वारा ही दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। प्रदर्शनी में माननीय प्रधानमंत्री जी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को जन सहभागिता एवं जनांदोलन बनाने के लिए क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से सभी जनपदवासी अपनी राय दे सकते ह इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री शीतल बिश्नोई, पूर्व विधायक श्री जगपाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल त्यागी, नूतन शर्मा, हेमंत अरोड़ा, किशोर शर्मा, योग चुघ, विक्रम शर्मा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ