नागल सीएचसी में जल्द दूर होगी नेत्र रोग विशेषज्ञ की कमी
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- ग्रामीण अंचल में ब्लॉक चौराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ की कमी को जल्द दूर कर दिया जाएगा।
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र (आंख) रोग विशेषज्ञ के न होने के कारण दूर दराज ग्रामीण अंचल से आने आने वाले ग्रामीणों को उस समय बड़ा धक्का सा लगता है जब सीएचसी पहुंचने पर उन्हें संबंधित डॉक्टर नहीं मिलता यही नहीं मेडिकल आदि के लिए आने वाले लोगों के लिए यह बड़ी समस्या है। समाजसेवी व पत्रकार एसडी गौतम ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार से बात की तो सीएमओ साहब ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते जल्द ही सीएचसी में दो तीन दिनों में नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध कराने की बात कही है। गौरबतल है कि सीएमओ द्वारा पूर्व में नागल में भी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं
0 टिप्पणियाँ