स्वस्थ और स्वच्छ भारत’ निर्माण के लिए स्वच्छता अपनाएं- महापौर
महापौर डॉ. अजय कुमार ने की स्वच्छता पखवाडे़ की शुरुआत, दिलायी स्वच्छता की शपथ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ के अंतर्गत शहर में की जाने वाली विशेष सफाई के लिए आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने पार्षदों, निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाडे़ की शुरुआत की। आज से शुरु हुआ स्वच्छता पखवाड़ा आगामी 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा।
महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि स्वच्छता का मूल विचार व्यक्ति के स्वास्थय से जुड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के संकल्प को दोहराते हुए भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाने के लिए लोगों से स्वच्छता को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, और स्वस्थ रहेंगे तो अपना कार्य ठीक से कर सकेंगे। महापौर ने कहा कि वर्ष 2047 में प्रधानमंत्री के स्वप्नों का विकसित भारत ‘स्वस्थ और स्वच्छ भारत’ होगा तभी सही अर्थो में विकसित भारत होगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता के साथ पर्यावरण की दिशा में भी काम करेगा और महानगर के दो पार्क चुनकर उन्हें नमो पार्क के रुप में विकसित किया जायेगा। नगरायुक्त शिपू गिरि ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत की जाने वाली स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत सभी आंगनवाड़ी व सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों, कामधेनु काम्पलेक्स व मेला गुघाल में विशेष सफाई, ट्रांस्पोर्ट नगर,बाबा लालदास बाड़ा, मानकमऊ घाट, फुलवारी आश्रम, अम्बेडकर स्टेडियम, हलालपुर तालाब सहित सभी तालाबों की विशेष सफाई, दिल्ली बस स्टैण्ड व देहरादून बस स्टैण्ड, समस्त पार्को के अलावा, स्कूलों के बाहर, समस्त स्ट्रीट वेंडिण्ग जोन, समस्त पुल तथा समस्त चौराहो आदि पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। एक अक्तूबर को गांधी पार्क और समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करायी जायेगी तथा दो अक्तूबर को सफाई मित्रों का सम्मान किया जायेगा। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने भी स्वच्छता पखवाडे़ पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव सहित अनेक अधिकारी, पार्षद व सफाई निरीक्षकों सहित निगम के कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
0 टिप्पणियाँ