Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड़ के एक व्यापारी ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश कर जीत लिया लोगों का विश्वास

नकुड़ के एक व्यापारी ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश कर जीत लिया लोगों का विश्वास

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-जहां एक ओर नगर में आए दिन धोखाधड़ी व ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं,  वहीं नकुड़ के एक व्यापारी ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश कर लोगों का विश्वास जीत लिया।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के एक दुकानदार आदिल निज़ामी पुत्र सादिक निवासी मौहल्ला बंजारान की में दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे रानीपुर बरसी निवासी  ग्राहक सुमित से गलती से 3600 रुपये की जगह 36000 का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया।जिससे  32,400 रुपये अधिक भुगतान हो गया। व्यापारी आदिल ने रकम का मिलान करते समय इस त्रुटि को पकड़ लिया, तथा तुरंत ग्राहक सुमित को सूचना देकर घटना से अवगत कराया, इतना ही उक्त ग्राहक को उसकी पूरी राशि लौटा दी। इस घटना की चर्चा नगर भर में होने लगी। वहीं व्यापारी सोहित मित्तल, निकुंज मित्तल, सद्दाम निज़ामी, ज़हीर अहमद, इरफ़ान पंसारी, फरहान बंजारा, हाजी सत्तार आदि का कहना है कि आज के समय में जब आए दिन फ्रॉड और बेईमानी की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में व्यापारी की ईमानदारी समाज के लिए प्रेरणा है। वहीं ग्राहक सुमित ने व्यापारी का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य न सिर्फ उसकी मेहनत की कमाई को बचाने वाला है, बल्कि इंसानियत और भरोसे की असली पहचान भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बारिश पर भारी पड़ी आस्था, शोभायात्रा निकाल मनाया सतगुरु समनदास जी का प्रकाश पर्व