Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती उनके चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा के पुष्प

मंडलायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती उनके चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा के पुष्प

सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में आत्मसात करें- मंडलायुक्त

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं एवं ईमानदारी व सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121 वीं जयंती के अवसर पर उनके कार्यालय सभाकक्ष में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।

श्री अटल कुमार राय ने कहा कि महात्मा गांधी जी की जयंती सम्पूर्ण विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने गांधी जी के स्वदेशी, सत्य अहिंसा और स्वच्छता के संदेश पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाह्य स्वच्छता के साथ साथ अपने अंतर्मन को भी स्वच्छ रखना जरूरी है। जिससे हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता बढती जा रही है। गांधी जी का जीवन एक दर्शन है। मंडलायुक्त ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी से सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में आत्मसात करें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री रमेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी श्री कर्णपाल, ओएसडी श्री अरविंद चौधरी, नाजिर श्री अमित जैन सहित मंडलायुक्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण