गांधी जी की विचारधारा अमर है, इसी से विश्व में शांति स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा-संदीप राणा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- गांधी-शास्त्री जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी की संयुक्त अध्यक्षता में महानगर कांग्रेस कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संचालन जिला सेवादल अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने किया । कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वी व आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती पर दोनों नेताओं को नमन किया गया।
जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने अपने संबोधन में गांधी जी को अहिंसा का पुजारी बताते हुए आजादी के आंदोलन में उनके नेतृत्व को ऐतिहासिक बताया । संदीप सिंह राणा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सन 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आकर देश की आजादी के आंदोलन की जो दिशा दी उसके चलते ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। संदीप राणा ने कहा कि बापू ने जहां एक ओर अंग्रेजी शासन की दमनकारी नीतियों का विरोध किया, वहीं दूसरी ओर हमारे समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध भी संघर्ष किया और देश के साथ-साथ समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान की । राणा ने कहा कि आज देश में सत्तासीन भाजपा के कुछ लोग गांधी जी के हत्यारे गोडसे की विचारधारा का महिमा मंडन करने में लगे हैं, लेकिन इससे गांधी जी का विचार कभी कमजोर नहीं होगा, क्योंकि संपूर्ण विश्व जानता है कि गांधी जी की अहिंसावादी नीति ही एकमात्र ऐसी राह है, जिस पर चलकर आज भी विश्व में शांति स्थापना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । राणा ने कहा कि आज भी हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि गांधी जी के विचार और विचारधारा अमर है ।मनीष त्यागी ने अपने संबोधन में आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुए कार्यों को याद करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने जय "जवान जय, जय किसान" का नारा देकर हमारे देश को आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के पथ पर अग्रसर होने का रास्ता दिखाया । त्यागी ने कहा कि देश के युवा युग युगांतर तक गांधी जी और शास्त्री जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करते रहेंगे ।काजी शौकत हुसैन व जिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष इमरान कुरेशी ने बापू और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए, उन्हें भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व का प्रेरणा स्रोत बताया ।इस अवसर पर काज़ी शौकत हुसैन, इमरान कुरेशी, अनुज शर्मा, हरिओम मिश्रा, कार्तिक राना, आदित्य राना, संजय यादव, मयंक शर्मा, अमित राठौर, भूपेंद्र शर्मा, जमाल अहमद, इम्तियाज अली, राकेश मोहन शर्मा, रफत अब्बास जैदी, राजेश, अनूप ठकराल, करण चौहान, मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा आदि सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ