स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- देवबंद क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि यह हादसा उस समय हुआ जब करनजाली से बास्तम जा रही एक स्कूल बस की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे करनजाली निवासी 15 वर्षीय कन्हैया पुत्र शिवकुमार और बास्तम निवासी 22 वर्षीय हीरा पुत्र राजकुमार बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी उनकी बाइक सामने से आ रही स्कूल बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर एक को मेरठ और दूसरे को सहारनपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और गाँवों में शोक की लहर दौड़ गई।थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर मोर्चरी भेज दिया है। हादसे में शामिल स्कूल बस चालक निवासी करनजाली को हिरासत में लेकर बस को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और स्कूल वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ