बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ गेम्स के लिए सहारनुपर के मोहित शर्मा निर्णायक नियुक्त
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ गेम्स में कुराश स्पर्धा में सहारनपुर के आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षक मोहित शर्मा को निर्णायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर के द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया कि बहरीन में एशियन यूथ गेम्स में कुराश स्पर्धा का आयोजन 17 से 21 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। जिसमें सहारनपुर जिले के मोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे हमारे देश के तकनीकी अधिकारियों को वैश्विक मंच पर पहचान और सम्मान प्राप्त हो रहा है। मोहित शर्मा की यह नियुक्ति भारतीय कुराश परिवार के निरंतर बढ़ते प्रभाव और भारतीय निर्णायकों की उत्कृष्ट क्षमता का प्रमाण है। उनके चयन से निश्चित रूप से भारत के खिलाड़ियों और अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा देश में कुराश खेल के विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।इस उपलब्धि पर द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार व आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर भव्य जैन, जॉइंट डायरेक्टर्स रुपाली जैन, प्रिंसिपल रुचि शर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, अमित चौधरी, अंतरिक्ष सैनी, दीपक मिड्डा, रुवेश सैनी, राघव, कृष्णा आदि ने मोहित शर्मा को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ