ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में तीसरे दिन 14425 खिलाडियों ने किया प्रतिभाग
13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में 03 दिनों में 46 हजार से अधिक खिलाडियों ने दिखाया अपना हुनर
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में ऑपरेशन सवेरा के तहत ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति आकृषित करने एवं युवाओं में नशे की लत से बचाने के दृष्टिगत ग्रामीण स्तर पर 13 से 19 अक्टूबर तक खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन जनपद की 120 ग्राम पंचायतों में 14425 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। विजयी खिलाडियों एवं टीम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिताओं के समय दर्शकों की काफी भीड़ रही एवं बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ खेलों में बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बच्चों एवं युवाओं को yuvasathi.in पोर्टल पर पंजीकरण करते हुए अधिकाधिक संख्या में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए कहा। उन्होने कहा कि आयोजित होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जूडो में ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं बच्चे बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे है। उन्होने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा होने से सभी बेहतर खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही खेल के प्रति रूचि जागृत होती है। वर्तमान जीवनशैली एवं स्वस्थ रहने के लिए खेल जीवन का अहम हिस्सा है।
0 टिप्पणियाँ