ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन
ग्लोबल फुटबॉल अकादमी ने किया शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में ग्लोबल फुटबॉल अकादमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर-12 फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में ग्लोबल फुटबॉल अकादमी ने मदनी मेमोरियल फुटबॉल अकादमी को 5–1 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच रोमांच और खेल भावना से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन ग्लोबल फुटबॉल अकादमी ने अपने सटीक पास, मजबूत रणनीति और बेहतर तालमेल के दम पर मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।ग्लोबल फुटबॉल अकादमी की ओर से हुसैन साद सिद्दीकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे। उन्होंने 27वें मिनट पर पहला गोल किया, 37वें मिनट में दूसरा, जबकि तीसरा गोल विपक्षी टीम के हैंडबॉल के बाद मिले पेनल्टी से किया। चौथा गोल उन्होंने 52वें मिनट में फ्री-किक पर कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।वहीं, टीम के खिलाड़ी अशाब चौधरी ने 81वें मिनट में फ्री-किक को गोल में तब्दील कर जीत को और भव्य बना दिया।मदनी मेमोरियल अकादमी की ओर से टीम के खिलाड़ी यमन सिद्दीकी ने एकमात्र गोल कर टीम को सम्मानजनक शुरुआत दी। मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे हसन अहमद सिद्दीकी, जिनकी सटीक पासिंग और शानदार टीमवर्क ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।टीम के कोच मोहम्मद अकरम खान ने बच्चों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देकर टूर्नामेंट के लिए तैयार किया। कोच अकरम खान ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। विद्यालय परिवार ने कोच और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। टूर्नामेंट के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल रहा। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ