इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबंद में ‘मिशन शक्ति’ के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम, पुलिस ने बताए महिला सुरक्षा कानून और साइबर अपराधों से बचाव के उपाय।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबंद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाय बताना था।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 1930 आदि) और आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करने के सही तरीकों की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रहना जरूरी है। निरीक्षक शर्मा ने केवाईसी फ्रॉड, यूपीआई स्कैम, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे अपराधों के उदाहरण देते हुए उनसे बचाव के सरल और प्रभावी उपाय भी बताए।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर पुलिस टीम ने विस्तार से दिए। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को न केवल पढ़ाई में बल्कि आत्म-सुरक्षा के प्रति भी सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसी पहल युवाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस अवसर पर डॉ. बुशरा शफीक, श्री राहुल देव त्यागी, डॉ. अनवर पाशा, डॉ. मोहम्मद अखलाक, श्री प्रवीण कुमार, श्री तरुण कुमार, डॉ. अभिलाषा भारद्वाज, सुश्री खालिदा जोया, सुश्री उम्मे फरवा, श्री फजलुर रहमान, श्री सरवेज अली, श्री शिवराज सिंह, श्री साहिब अली सहित कॉलेज के शिक्षकगण और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ