Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है-राजकुमार भाटी

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है-राजकुमार भाटी

भाजपा धर्मवाद की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रही है-सांसद इकरा हसन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -समाजवादी पार्टी द्वारा गुर्जर बहुल गांव मिरगपुर में बुधवार को पीडीए की चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित, शोषितों व वंचितों के उत्थान के लिए सपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अल्पसंख्यक, अगड़े,  अनुसूचित, शोषित व वंचित समाज के लोग समाजवादी पार्टी के झंडे तले एकत्र हो रहे है, इससे भाजपा डरी हुई है। कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि भाजपा धर्मवाद की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रही है। वर्तमान सरकार में बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है, लेकिन भाजपा के नेता इन मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। हमें मिलकर 2027 में सपा को पूर्ण बहुमत से लाने और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि सपा हमेशा विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ती है जबकि भाजपा सरकार में धर्म व जातिवाद के नाम पर गंदी राजनीति की जाती है। अब जनता भाजपा सरकार की नीति और नीयत को समझ चुकी है तथा आशा भरी निगाह से सपा की ओर देख रही है। प्रदेश में आने वाला समय सपा का होगा। इस मौके पर सपाए जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, पूर्व जिला पंचायत चौधरी वसीम, धर्मवीर खटाना, चौधरी पहल सिंह, ठाकुर सुनील राणा, चौधरी मजाहिर हसन, रमेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन