मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में उज्ज्वला योजना के तहत 1500 करोड की धनराशि के 1.86 करोड़ परिवारों को किया निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी वितरण
कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण, 100 लाभार्थियों को दिया गया सब्सिडी वितरण का प्रतीकात्मक चेक
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सबको मिल रहा लाभ - जसवंत सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1500 करोड की धनराशि के प्रदेश के 1.86 करोड पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रट स्थित नवीन सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक नकुड प्रतिनिधि श्री विकेश चौधरी द्वारा 100 लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण हेतु प्रतीकात्मक चेक प्रदान किये गए।
माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी ने दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल देना मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रदेश वासियों के लिए दीपावली का तोहफा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब और पात्र को निःशुल्क राशन वितरण, आवास, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक का इलाज और उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरित किये गए। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर के प्रयोग से धुंए से होने वाली आंख और सांस की बीमारियों से बचा जा सकता है। पारदर्शी व्यवस्था के तहत आज डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी का पैसा सीधा लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह ने बताया कि जनपद में 02 लाख 44 हजार 511 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है जिनमें से 1 लाख 98 हजार 991 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणित करा लिये गये है। जिन लाभार्थियों की ईकेवाईसी नहीं हुई है वें यथाशीघ्र ईकेवाईसी करा लें ताकि योजना के लाभ से वंचित न रहे। दीपावली के अवसर पर माह अक्टूबर से दिसम्बर 2025 तक 01 सिलेण्डर निःशुल्क प्राप्त कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मानवीर सिंह पुण्डीर, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ