केरल में इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या के मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-केरल में इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या के मामले को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कोर्ट रोड स्थित आयकर भवन पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आनंदू अजी लंबे समय से आरएसएस की शाखा में जाते थे, जहां उनका लगातार यौन उत्पीड़न किया जा रहा था। इसी उत्पीड़न से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, जिसके लिए आरएसएस जिम्मेदार है।युवा कांग्रेस नेता शायान मसूद ने कहा कि यह घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है और बेहद निंदनीय है। ऐसे में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री शयान मसूद, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, पूर्व प्रदेश सचिवगण प्रवीण चौधरी, अशोक सैनी व सत्यम भूरियांन सैनी, जिला उपाध्यक्षगण वरुण शर्मा व पूर्व पार्षद सरदार चरनजीत सिंह निक्कू, महानगर अध्यक्ष सेवा दल अनुज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी युवा कांग्रेस अनिरुद्ध गुरुंग, विधानसभा अध्यक्ष संदीप डाबरे, यूथ कांग्रेस से राजीव बत्रा, आशीष , रोहिला, दीपक सैनी, सौरभ, अक्षय, अंकुर, जोगिन्दर सिंह, नसीम, सलीम, शाहरुख़, रिंकू जाटव, डॉ. मुस्ताफीस , प्रभजीत, मुकर्रम कुरैशी आदि उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ