Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया मुक्त करने के लिए की गयी स्वदेशी एवं प्राकृतिक पहल

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया मुक्त करने के लिए की गयी स्वदेशी एवं प्राकृतिक पहल

एनीमिया मुक्त सहारनपुर की श्रृंखला में मधुशक्ति अभियान का शुभारम्भ

स्वदेशी मेले में हुई शहद की स्टिक की लांचिग, उपयोग से बढ़ेगा हिमोग्लोबिन का स्तर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- यू0पी0 ट्रेड शो, स्वदेशी मेला 2025 के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सहारनपुर के तत्वाधान में जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के एनीमिया मुक्त सहारनपुर अभियान के क्रम में किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं हेतु ऑर्गेनिक मेलो इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मधुशक्ति अभियान का शुभारम्भ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद सहारनपुर के विकास खण्ड सरसावा, गंगोह, सढौली कदीम एवं नकुड में प्रारम्भ किया गया। 

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशन में 03 माह पूर्व यह कार्यक्रम किशोरियों के हिमोग्लोबिन की जांच करने हेतु आंगनवाड़ी केन्द्रों में अंगनवाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक एवं अध्यापकों के माध्यम से किया गया जिसमें 20,000 किशोरियों की एनीमिया भी जांच की गई एवं 9000 किशोरियां एनीमिया मुक्त पायी गयी। स्वदेशी मेले में शहद की स्टिक की लांचिग की गई तथा शहद के उपयोग बताए गये। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में यह स्वदेशी एवं प्राकृतिक पहल है। Noजिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई एवं प्रकृति कुंज के संचालक श्री राजेन्द्र अटल द्वारा सहजन की उपयोगिता एवं महिलाओं में एनीमिया के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन द्वारा कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को प्रेरित करते हुऐ सहारनपुर को एनीमिया मुक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने का आहवान किया गया।कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को शहद की उपयोगिता के बारे में बताते हुऐ विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि शहद में आर्गेनिक एवं आयुर्वेदिक तत्व जैसे सतावरी, अर्जुन का अर्क इत्यादि उपयुक्त मात्रा में मिलाये गये है जो प्रसव एवं माहवारी के समय के जो रक्त स्त्राव होता है उसमें लाभदायक सिद्ध होगा साथ ही आयरन को शोषित करने में सहयोग करेगा जिससे हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ेगा।कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डा० पंकज कुमार एवं रचित गोयल के साथ विभाग की समस्त मुख्य सेविकाएं भी उपस्थित रही ।

            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन