मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया नमन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध देश के पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर सपा कार्यकर्ता ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
आज समाजवादी पार्टी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर मिसाइल मैन के नाम से विख्यात पूर्ण राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन किया। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम देश के महान वैज्ञानिक हुए होने अपने पहचान मिसाइल मैन के रूप में बनाई और देश की सुरक्षा में अपना अहम योगदान दिया उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साधारण व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने कभी भी अपने सिद्धांत और आदर्शो पर वर्तमान के परिवेश को हावी होने नहीं दिया उन्होंने सादा जीवन उच्च विचार के साथ अपना जीवन यापन किया और देश के राष्ट्रपति होने के बावजूद भी उन्होंने अपने सिद्धांत नहीं छोड़े ऐसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगा। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाज में एक रूपकता के साथ कार्य कर रहे हैं और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनेगी।पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा एवं जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा कि समाज सुधारक के रूप में भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी पहचान बनाई और गरीब बच्चों को शिक्षा दीक्षा दिलाने में भी उन्होंने कार्य किया क्योंकि शिक्षा है एक ऐसी ताकत है जिसके बल पर एपीजे अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने इसलिए हमें उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में अपनाना चाहिएश्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी महानगर उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जमाल साबरी जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी जिला उपाध्यक्ष वसीम खान शाहिद मंसूरी सनी कुमार शेखर हाजी खुर्शीद और सोनू कुमार रणदीप वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ