Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कारदीप परिवार ने विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अबुल पाकिर् जैनुल अब्दील अब्दुल कलाम की जयंती पर किया याद

संस्कारदीप परिवार ने विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ अबुल पाकिर् जैनुल अब्दील अब्दुल कलाम की जयंती पर किया याद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -गुरुद्वारा रोड स्थित जय मंगला जूनियर हाई स्कूल में आज संस्कारदीप परिवार के तत्वावधान में विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत के 11 वे राष्ट्रपति डॉ अबुल पाकिर् जैनुल अब्दील अब्दुल कलाम की जयंती वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में एक गोष्ठी के साथ मनाया गयी! 

गोष्ठी का आगाज स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा मानवी ने उनके जन्म पर प्रकाश डालते हुए बताया डॉक्टर कलाम बच्चों से बहुत स्नेह करते थे उन्होंने हमेशा मेहनत करने पर ही बल दिया ! कक्षा 8 की छात्रा अलीशा ,छवि, गुनगुन, वंश ने भी मिसाइल्स मैन अब्दुल कलाम की जीवन गाथा सुनाई! मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार रमेश चंद्र छब्बीला ने कहा डॉक्टर अब्दुल कलाम सच्चे देशभक्त थे वह विश्व बंधुत्व में विश्वास रखते थे उनका पूरा जीवन आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में बीता था! विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 40 के पार्षद स. राजेंद्र सिंह कोहली ने कहा सभी छात्र शिक्षा प्राप्त करके समाज सेवा में योगदान देकर देश का निर्माण करते हैं! स्टूडेंट देश का भविष्य होते हैं डॉक्टर कलाम ने अपने धर्म को अपने कार्य के आड़े नहीं आने दिया! देश के स्टूडेंट ही देश की प्रगति के वाहक होते हैं! स्कूल की प्रधानाचार्य शबाना नसीम ने कहा डॉक्टर अब्दुल कलाम का मानना था कि स्टूडेंट्स ही है जो दुनिया में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं उनका असली जुनून सिर्फ छात्रों को पढ़ाने और प्रेरित करने में था! अध्यापिका नीरू बडेरा ने भी बताया कि डॉक्टर कलाम हमेशा कहते थे सपने ही हमारी कोशिश और मेहनत की दिशा को तय करते हैं! स्टूडेंट खूब मेहनत से पढ़ा करें और देश इन्हीं के बल पर आगे बढ़ेगा! कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए रवि बख्शी ने बताया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था सपने वह नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते! उनके विचार और व्यक्तित्व छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है! स्टूडेंट के साथ वह खूब प्यार करते थे इसीलिए 15 अक्टूबर वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता हैदिनेश शर्मा और श्रीमती पुनीता शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा! 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोबल नॉलेज पार्क देवबंद में फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन