होटलों में की चेकिंग, पटाखा फैक्ट्रियों व गोदामों का किया निरीक्षण
त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकन्नी, निरीक्षण में सबकुछ मिला दुरुस्त
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद - रोशनी के महापर्व दीपावली समेत अन्य त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकन्ना बना हुआ है। सोमवार को पुलिस ने होटल व रेस्टोरेंट आदि पर चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का भी निरीक्षण किया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर में विभिन्न स्थानों पर संचालित होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। आगंतुक रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य व्यवस्थाएं जांचते हुए संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान होटल में ठहरे कई लोगों से बातचीत भी की गई। चेकिंग के दौरान होटलों में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। वहीं, पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने बाबूपुर मार्ग और अमरपुर नैन स्थित पटाखा फैक्टरी का निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर पटाखों का निर्माण कार्य बंद मिला। जबकि छह कुंतल की क्षमता वाले एक पटाखा गोदाम में चेकिंग के दौरान भंडारण कम मिला। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी जगह व्यवस्था मानक के अनुरूप पाई गई है।
0 टिप्पणियाँ