किक अगेन फुटबॉल टूर्नामेंट में खान स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने दोनों वर्गों में जमाया कब्ज़ा
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर-19 एवं अंडर-14 किक अगेन फुटबॉल टूर्नामेंट में खान स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही वर्गों की चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।
सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समीर खान ने बताया कि सहारनपुर फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा अंडर-19 एवं अंडर-14 किक अगेन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पाइनवुड स्कूल के ग्राउंड में किया गया था। जिसमें कई टीमो के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तैयब एवं सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी समीर खान रहे।उन्होने बताया कि अंडर-14 वर्ग में लगभग 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें मुज़फ़्फरनगर, देवबंद और सहारनपुर की टीमें भी शामिल थीं। वहीं अंडर-19 वर्ग में 13 टीमों ने भाग लिया जिनमें सहारनपुर मंडल की सभी टीमें शामिल थी। अंडर-19 फ़ाइनल में खान स्पोर्टिंग ने यंग एफसी को 3-0 से पराजित किया, जबकि अंडर-14 वर्ग में इंदिरा फुटबॉल क्लब मुजफ्फरनगर को 1-0 से हराया। अंडर-14 वर्ग में यंग एफसी के गोलकीपर बादल को बेस्ट प्लेयर और अंडर-19 वर्ग में प्रांजल भट्ट को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी रवि वर्मा, दिनेश सिंह, नीतिन कुमार (संयुक्त सचिव), ज़ाकिर अंसारी (कोषाध्यक्ष) एवं मुख्य आयोजक बृजेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ