सब जूनियर राज्य जूडो चयन ट्रायल में जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-हैदराबाद मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए लखनऊ में आयोजित हुए सब जूनियर राज्य जूडो चयन ट्रायल में जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया।
जूडो कोच पुनीत कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन द्वारा सब जूनियर राज्य जूडो चयन ट्रायल (बालक एवं बालिका वर्ग) का आयोजन इंडियन पैरा जूडो अकादमी, लखनऊ में किया गया। जिसमें जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। जूडो कोच पुनीत कुमार आर्य ने बताया कि सब जूनियर राज्य जूडो चयन ट्रायल में जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ी देव अहलावत ने +66 किलोग्राम भार वर्ग में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने बताया कि देव अहलावत का चयन हैदराबाद में 16-20 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की जूडो टीम में किया गया। जूडो कोच पुनीत कुमार आर्य ने बताया कि जूडो चयन ट्रायल में जूडो छात्रावास सहारनपुर के खिलाड़ी अवनीश राठी, नितिश कुमार कुशवाहा, दिशांत व अवि निगम ने भी अपने अपने भार वर्ग में प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ