Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पुलिस लाईन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि.

सहारनपुर पुलिस लाईन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की अध्यक्षता में तथा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शों एवं सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, शांति और सरलता का जो संदेश दिया, वही आज भी समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री जी का ‘‘जय जवान, जय किसान’’ का अमर नारा हमें राष्ट्र की शक्ति और आत्मनिर्भरता की याद दिलाता है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई कि वे सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहेंगे, समाज में भाईचारा, शांति व सौहार्द बनाए रखने का प्रयास करेंगे तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को सर्वोपरि मानेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे महापुरुषों के त्याग, तपस्या और देशभक्ति से प्रेरणा लेकर पुलिस बल को सदैव समाज की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, विश्वास और शांति स्थापित करना भी है।” कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रहित में समर्पित रहने, आपसी एकजुटता बनाए रखने तथा सत्य, ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। इसके उपरांत मिठाइयाँ वितरित की गईं और कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण एवं उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के14 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने किया रैली स्थल का निरीक्षण