ग्लोकल विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर सफाई अभियान एवं संविधान पालन की दिलाई शपथ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारत सरकार के निर्देशों के अवलोक में गांधी जयंती के अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान एवं संविधान पालन की शपथ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर जमीर उल इस्लाम एवं हॉस्पिटल इंचार्ज जोगिंदर के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान से हुआ ,जिसमें डीन, प्रवक्तागण, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया। इसके पश्चात इस वर्ष की टैगलाइन "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" का अनुपालन करते हुए उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान का पालन करने और उसके मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की शपथ ली।इस अवसर पर अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति ने महात्मा गांधी के जीवन, उनके सत्य एवं अहिंसा के आदर्शों को याद किया और कहा कि गांधी जी का सपना केवल राजनीतिक आज़ादी नहीं था, बल्कि स्वच्छ और सशक्त समाज का निर्माण करना भी था। कुलपति प्रोफेसर जॉन फिन्बे ने कहा कि हमारा संविधान लोकतंत्र की रीढ़ है, जो राष्ट्र को एकता, अनुशासन और दिशा प्रदान करता है।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय समुदाय की सक्रिय भागीदारी रही और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि स्वच्छता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

0 टिप्पणियाँ