Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियां ख़ुद को असुरक्षित न समझें।निर्भय होकर पढ़ाई करें बेटियां।पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए उपलब्ध है-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर

बेटियां ख़ुद को असुरक्षित न समझें।निर्भय होकर पढ़ाई करें बेटियां।पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए उपलब्ध है-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कहा कि बेटियां ख़ुद को असुरक्षित न समझें।निर्भय होकर पढ़ाई करें।पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय उपलब्ध है

महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी की जानकारी सहित गुड टच एवं बैड टच आदि व सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी।इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कहा कि बेटियां ख़ुद को असुरक्षित न समझें।पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध है।निर्भय होकर अपनी पढ़ाई करें।एसआई देवेंद्र सिंह,एसआई नेहा चौधरी ने कहा कि यदि कहीं भी किसी भी तरह कोई उत्पीड़न करे तो चुप न रहें।सहन न करें बलिक आवाज उठाएं।पुलिस हर क़दम पर आपके साथ है।
स्कूल के प्रबंधक,सत्य संयम भूर्यान,चेयरपर्सन श्वेता सैनी, प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो स्कूल प्रबंधन या स्टाफ़ को सूचना दें।उन्होंने कहा संस्थान द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।शिक्षा के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान पुलिस स्टाफ़ व कॉलेज स्टाफ़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बेटियां ख़ुद को असुरक्षित न समझें।निर्भय होकर पढ़ाई करें बेटियां।पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए उपलब्ध है-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर