Ticker

6/recent/ticker-posts

फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की वार्षिक बैठक संपन्न कोर टीम सदस्यों की कार्यकारिणी विंग का किया गठन

फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की वार्षिक बैठक संपन्न कोर टीम सदस्यों की कार्यकारिणी विंग का किया गठन 

डबल सेंचुरियन रक्तदाता दीपक कुमार पंघाल (मुज़फ्फरनगर) और प्रदीप इसरानी (वाराणसी) रहे मुख्य अतिथि

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की वार्षिक बैठक अंबाला रोड स्थित एक होटल के सभागार मेंमें आयोजित की गई। बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली, आगामी योजनाओं और जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी विंग संरचना को औपचारिक रूप से घोषित किया गया, जिसमें विभिन्न विंग्स के पदाधिकारियों ने अपने पदभार ग्रहण किए। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने संगठन के सतत विकास और आपसी समन्वय पर बल दिया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डबल सेंचुरियन रक्तदाता दीपक कुमार पंघाल (मुज़फ्फरनगर) और प्रदीप इसरानी (वाराणसी) उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसे “मानवता की सच्ची सेवा” बताया।ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार और वरिष्ठ संरक्षक चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने कहा कि फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट का मिशन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जन-जागरूकता, स्वास्थ्य सहयोग और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है। नई कार्यकारिणी विंग के गठन से संस्था और सशक्त हुई है।ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार देव कुमार व मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य को यह ज़िम्मेदारी मिली है कि वे अपने-अपने विंग के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को जोड़ें।ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य तरुण भोला ने कहा यह टीम आने वाले वर्षों में सहारनपुर को 100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है  इसका कोई विकल्प नहीं। संस्था के समर्पित सदस्य जिस तरह लगातार जनसेवा में सक्रिय हैं, वह अनुकरणीय है।बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में सभी सदस्यों ने रक्तदान और सामाजिक कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में हुई किसानों की समस्याओं पर चर्चा