सुप्रीम कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट बनीं मीत चावला, पंजाबी समाज ने किया भव्य सम्मान, क्षेत्र का नाम किया रोशन, छोटे कस्बों के युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- नागल कस्बे की होनहार बेटी मीत चावला ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पंजाबी समाज नागल की ओर से मीत चावला एवं उनके माता-पिता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह व दरबार साहिब की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया।
समारोह के दौरान पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार और अध्यक्ष सतीश गिरधर ने कहा कि मीत चावला ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्र की बेटियों में भी यदि दृढ़ निश्चय और लगन हो तो वे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं।संयोजक गुरजोत सिंह सेठी और श्याम लाल भारती ने कहा कि मीत चावला की यह उपलब्धि पूरे सहारनपुर जिले के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता से छोटे कस्बों के विद्यार्थी प्रेरणा लेंगे और उच्च पदों तक पहुंचने का आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर मीत चावला ने अपने शिक्षकों, परिवार और समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर मेहनत, अनुशासन और परिवार के सहयोग का परिणाम है।कार्यक्रम में नागल व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डाबर, बालेंद्र सिंह, हेमंत गिरधर, राजेश अजमानी, राजीव होरा, बाबा गुलजार सिंह, हेमंत अरोड़ा, कृपाल सिंह, प्रशांत डाबर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ