Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृति बनीं एक दिन की सीएचसी प्रभारी, अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संस्कृति बनीं एक दिन की सीएचसी प्रभारी, अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मिशन शक्ति अभियान के तहत मिला नेतृत्व का अवसर, कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा संस्कृति को एक दिन के लिए देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया। छात्रा संस्कृति ने अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, कार्यप्रणाली और जनसेवा से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। सीएचसी की अधीक्षक डॉ. रियंका चौधरी ने छात्रा संस्कृति को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कराया। इसके बाद संस्कृति ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजिका व भ्रमण पंजिका का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान छात्रा संस्कृति ने ओपीडी और वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए प्रेरणादायक रहा और उन्हें यह समझने का अवसर मिला कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए संवेदनशीलता और अनुशासन दोनों आवश्यक हैं।अध्यक्षता कर रही डॉ. रियंका चौधरी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना है। इस तरह के अवसर बालिकाओं में नेतृत्व की भावना को विकसित करते हैं और उन्हें समाज एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान करते हैं।इस अवसर पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. कृतिका, मोतीलाल, पूनम त्यागी व भूप सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक में हुई किसानों की समस्याओं पर चर्चा