रायवाला बाजार में होगी रात्रिकालीन सफाई
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रायवाला बाजार क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई करायी जायेगी। यह सफाई कार्य मंगलवार अवकाश दिवस को छोड़कर 30 नवंबर तक हर रोज कराया जायेगा।
नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने इस सम्बंध में आदेश जारी किये। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों में विशेष सफाई के लिए रात्रिकालीन सफाई करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि अवकाश को छोड़कर हर रोज रात्रि में जैन मंदिर से लेकर जेबीएस तक मुख्य मार्ग, प्रताप नगर मार्किट, रायवाला चौक, शास्त्री मार्किट से रानी बाजार चौक तक विशेष सफाई कार्य कराया जायेगा। यह विशेष सफाई कार्य आगामी 30 नवंबर तक चलेगा।-
0 टिप्पणियाँ