ग्लोकल विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स क्लब ने मुशायरे का किया आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण अधिष्ठाता स्टूडेंट्स क्लब की ओर से एक मुशायरे का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन के फैकल्टी संयोजक डॉ. बिलाल अहमद तथा छात्र संयोजक मुदस्सिर पटेल रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन द्वारा शमा रोशन करके किया गया। कार्यक्रम में हमना , अज़ीज़,हुसैन, फ़ुजेल, साक्षी, ज़ायद, साहिब, असजद ,मुस्तहाब, समसुद्दीन, अहकाम , मुजम्मिल, सलमा सहित चौबीस छात्र - छात्राओं ने अपने शेर पढ़े। छात्रों के पढ़े गए कलाम सेकार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और लोगों को देर तक बैठने को मजबूर किया छात्रों की हौसला अफज़ाई करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शोभा त्रिपाठी, डॉ जावेद तथा डॉ फ़राज़ ने भी शेर कहे। समस्त कार्यक्रम की शानदार निज़ामत मो. मुदस्सिर पटेल ने की। कार्यक्रम में सभी संकायों के डीन, उप कुलसचिव मिस सलमा, चीफ प्रॉक्टर जमीरउल इस्लाम, सहित अनेक संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ