Ticker

6/recent/ticker-posts

बुजुर्ग वाहन चालक की पिटाई पर सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा का फूटा गुस्सा

बुजुर्ग वाहन चालक की पिटाई पर सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा का फूटा गुस्सा

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़- विश्वकर्मा चौक बाईपास पर बुजुर्ग वाहन चालक की पिटाई की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

उन्होंने कहा कि नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में सुनियोजित रूप से नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है, जहां एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर लगातार लिंचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं। शुक्रवार को नकुड़ पहुंचे फरहाद आलम गड़ा ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस की ढिलाई और पक्षपातपूर्ण रवैया अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित बुजुर्ग वाहन चालक अब्दुल वाहिद के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व खेड़ा अफगान में भी एक पिकअप चालक को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर तुरंत और कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में भय और अराजकता का माहौल और गहराता जाएगा। पूर्व मंत्री ने चेतावनी दी कि लिंचिंग की राजनीति से देश और समाज दोनों का नुकसान हो रहा है। यदि शासन ने अब भी आंखें मूंदे रखीं तो यह आग हर वर्ग को अपनी चपेट में ले लेगी। इस अवसर  शाहिद कुरैशी, सभासद जुनैद असगर, सभासद आमिर कुरैशी, मुहम्मद नोशाद, बाबा आज़ाद कुरैशी, असगर, अली प्रधान, उवेश प्रधान, अमित गुर्जर, रोहित कश्यप, नसीम सलमानी, महफूज निज़ामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ महिला व बाल सुरक्षा को भी सशक्त बनाते हैं कानून-डी.आई.जी