Ticker

6/recent/ticker-posts

देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर गौकश पुलिस की गोली से घायल, एक फ़रार।गिरफ्तार गौकश से एक तमंचा तीन कारतूस व एक बाईक बरामद।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुटी

देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर गौकश पुलिस की गोली से घायल, एक फ़रार।गिरफ्तार गौकश से एक तमंचा तीन कारतूस व एक बाईक बरामद।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुटी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस की गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक गौकश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि एक गौकश अँधेरे व जंगल का फायदा उठाते हुए फ़रार हो गया।पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा,3 ज़िंदा कारतूस व एक बाईक बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर पुलिस टीम के साथ आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु ग्राम कल्लरपुर रजबाहे की पटरी पर गश्त चैकिंग कर रहे थे।तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने रुकने की बजाए भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी।जबकि दूसरा व्यक्ति अँधेरे व जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।पुलिस टीम ने घायल गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान नासिर क़ुरैशी पुत्र अशरफ़ क़ुरैशी इमलीतला  ढोली खाल थाना कुतुबशेर सहारनपुर के रूप में हुई।पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा,तीन ज़िंदा कारतूस, एक खोखा व एक बाइक बरामद हुई है।पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया और फ़रार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने बताया कि गिरफ्तार/घायल गौकश नासिर रामपुर मनिहारान थाने में गोवध अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।पुलिस ने आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर गौकश पुलिस की गोली से घायल, एक फ़रार।गिरफ्तार गौकश से एक तमंचा तीन कारतूस व एक बाईक बरामद।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुटी