सौसाईटी दूधगढ़ ब्लॉक सरसावा में खाद घोटाले की शिकायत, जांच की मांग
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ब्लॉक सरसावा के गांव दूधगढ़ स्थित सहकारी समिति (सौसाईटी) में खाद वितरण को लेकर गंभीर अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि समिति का कर्मचारी किसानों को खाद देने से मना करता है और खाद की गाड़ियाँ आने पर वह उसे रास्ते में ही अपने परिचित लोगों में बांट देता है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आरोपी अधिकारी सौसाईटी में बैठकर काम करने के बजाय अपने निजी कार्यालय से ही कार्य करता है, जिसके कारण वास्तविक किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ किसानों ने रात में पठेड़ क्षेत्र के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों को खाद की गाड़ी से खाद उतारते हुए देखा, जो कि अलहणपुर उपकेंद्र के लिए भेजी गई थी।ग्रामीण कुलदीप सिंह, विकास कुमार, ललित कुमार और अजय सिंह निवासी टोडरपुर भूखड़ी ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान सचिन मेहरबान अमरीश अभिषेक दीपक सचिन मोहित तनुज कामिल सुरेंद्र कुमार राजेश कुमार प्रदीप रमेश रोहित कुमार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ