ज़हरीले नाग ने पिता पुत्र को डसा।पिता की मौत पुत्र गम्भीर स्थिति में निज़ी हॉस्पिटल में भर्ती।गाँव में शोक की लहर
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-क्षेत्र के एक गाँव में घर में सो रहे पिता पुत्र को ज़हरीले नाग ने दस लिया।जिसमें पिता की मौत हो गई और पुत्र को गम्भीर अवस्था में निज़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।घटना से गाँव में शोक व्याप्त है।
क्षेत्र के गाँव चकवाली में एक मस्जिद में इमामत कराने वाले हाफ़िज़ ताहिर अपने पुत्र मुदस्सिर व अन्य परिजनों के साथ अपने घर में सो रहे थे।देर रात किसी समय एक ज़हरीले नाग ने हाफ़िज़ ताहिर व लगभग14 वर्षीय मुदस्सिर को डस लिया।जिस समय नाग ने पिता पुत्र को डसा तो उन्हें इसका पता भी नहीं चला।अगली सुबह जब हाफ़िज़ ताहिर नमाज़ अदा कराने गए तो उन्होंने चक्कर आने की बात लोगों को बताई।जिसके बाद ग्रामीणों ने ध्यान दिया।लेकिन कुछ देर बाद ही हाफ़िज़ ताहिर का इंतक़ाल हो गया जबकि मुदस्सिर की हालत ख़राब होती चली गई।गम्भीर अवस्था में मुदस्सिर को सहारनपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ पर उसका उपचार चल रहा है।वहीं हाफ़िज़ ताहिर को सुपुर्दे खाक किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने कहा कि घटना बहुत दुखदाई है।ग्राम पंचायत स्तर और शासन के माध्यम से पीड़ित परिवार की यथासंभव आर्थिक सहायता कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ