Ticker

6/recent/ticker-posts

रीजनल ट्रेनिंग सेंटर सहारनपुर का पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने किया निरीक्षण

रीजनल ट्रेनिंग सेंटर सहारनपुर का पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने किया  निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), उत्तर प्रदेश  चन्द्र प्रकाश ने आज जनपद सहारनपुर स्थित रीजनल ट्रेनिंग सेंटर (RTC) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। उनके आगमन पर पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान चन्द्र प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की दिनचर्या, अनुशासन व्यवस्था और अधोसंरचना का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने कक्षाओं, परेड ग्राउंड, भोजनालय और आवासीय सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा प्रशिक्षण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं व्यवहारिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में केवल शारीरिक व विधिक दक्षता ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, जनसंपर्क कौशल और संवेदनशील पुलिसिंग को भी शामिल किया जाए, जिससे प्रशिक्षु भविष्य में कानून-व्यवस्था के साथ जनता का विश्वास भी अर्जित कर सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर  सिद्धार्थ वर्मा को यातायात प्रबंधन, सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण सत्रों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) चन्द्र प्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्रों को आधुनिक तकनीक व डिजिटल शिक्षण साधनों से सुसज्जित कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार किया जाना चाहिए।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आरटीसी सहारनपुर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण तंत्र में एक आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित होगा, और यहां से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी उत्कृष्ट सेवा भावना एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी दीपावली की शुभकामनाएं