मॉडल ग्राम पंचायत चकवाली में 3 माह का कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने प्रमाण पत्र किए वितरित
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने कहा कि डिजिटल जागरूकता समय की आवश्यकता है।भविष्य में इसका महत्त्व और बढ़ेगा इसलिए सभी को इसमें सक्षम बनना होगा।
क्षेत्र के मॉडल ग्राम पंचायत चकवाली में मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हायर एजुकेशन डवलपमेंट सोसायटी द्वारा 3 माह का कम्प्यूटर कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने कहा कि समय के अनुसार डिजिटल जागरूकता बढ़ रही है इसे और अधिक बढ़ाने की ज़रूरत है क्योंकि आने वाले समय मे ये और अधिक महत्त्वपूर्ण होता जाएगा।उन्होंने यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फ़ेज़ 5.1 के अंतर्गत बालिकाओं व महिलाओं की समाज में एवं राष्ट्र निर्माण में उद्यमिता विकास के महत्त्व को समझाया।एबीएसए संजय कुमार कौशल ने कहा कि सामान्य शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर कौशल को अपनाने की आवश्यकता है।उन्होंने हैड्स संस्था की सराहना की।व्यवस्थापक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने हैड्स संस्था द्वारा गाँव में डिजिटल क्रांति लाने के प्रयासों का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार चकवाली मॉडल ग्राम पंचायत बनी और विशेष विकास कार्यों से अपनी विशेष पहचान बनाई है उसी डिजिटल जागरूकता में अग्रणी भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम से पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया।ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी ने एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान हैड्स अध्यक्ष परमेंद्र बंसल,प्राणनाथ पपनेजा, अखिलेश मित्तल, रंजन गुप्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ