जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज देवबंद में उत्साहपूर्वक मनाया गया सर सैयद डे।
डाॅ. अनवर सईद ने कहा – सर सैयद शिक्षा और राष्ट्रीय एकता के महान प्रतीक थे।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज देवबंद में शुक्रवार को महान शिक्षाविद, दार्शनिक और समाज सुधारक सर सैयद अहमद खाँ का जन्मदिन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डाॅ. अनवर सईद ने केक काटकर समारोह की शुरुआत की और सर सैयद के योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ. अनवर सईद ने कहा कि सर सैयद अहमद खाँ केवल एक महान दार्शनिक और विद्वान ही नहीं, बल्कि आधुनिक शिक्षा के सबसे बड़े पैरोकार थे। उन्होंने कहा कि सर सैयद का सपना था कि भारतीय समाज शिक्षा के माध्यम से प्रगति की राह पर आगे बढ़े। उनके प्रयासों का परिणाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में सामने आया, जो आज भी दुनिया भर में ज्ञान और प्रगति का प्रकाश फैला रहा है।डाॅ. अनवर सईद ने कहा कि सर सैयद राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रबल समर्थक थे। वे कहा करते थे कि “हिंदुस्तान एक खूबसूरत दुल्हन है और हिंदू-मुसलमान उसकी दो आंखें हैं।” यही विचार आज भी भारत की एकता और भाईचारे की मिसाल बने हुए हैं।इस अवसर पर कॉलेज के समस्त “अलीग” साथियों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का तराना गाकर अपनी श्रद्धा और खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. अनीस अहमद, अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अहतेशामुल हक, डाॅ. निकहत सज्जाद, डाॅ. इशरत अली, डाॅ. उजैर अहमद, डाॅ. शाहना परवीन, डाॅ. गुलफिशा, डाॅ. गुलफशा फातमा, डाॅ. अफीफा नाज़, डाॅ. मेहेक राव, डाॅ. इकरा हाशमी, डाॅ. इस्मत, डाॅ. कुदसिया जैहरा, डाॅ. मोहम्मद आसिफ, डाॅ. मोहम्मद आज़म, डाॅ. परवेज़ अहमद, डाॅ. हसीबुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ