छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में शुक्रवार को कार्यक्रम आयेाजित कर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के 122 छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा जारी छात्रवृत्ति के प्रमाणपत्र का वितरित किए गए। इस दौरान छात्रों को एलईडी पर छात्रवृत्ति वितरण का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने छात्रों से छात्रवृत्ति का उपयोग अपनी शिक्षा में करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना सरकार द्वारा संचालित एक कल्याणकारी पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। इससे निर्धन अभिभावकों को बेहद रात मिलती है। इस दौरान प्रमाण पत्र पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में कालेज का स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ