अंडरपास के निकट अचेत अवस्था में पड़ा मिला युवक, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- स्टेट हाईवे 59 पर गांव खजूरवाला में अंडरपास के निकट एक युवक के साथ मारपीट कर अचेत अवस्था में डाल दिया सूचना मिलते ही परिजनों सीएचसी लेकर आए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति राहुल पुत्र वेदपाल निवासी गांव खजूरवाला स्टेट हाईवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए आया था कि सुबह करीब पांच बजे जैसे हो वह अंडरपास के निकट पहुंचा तो कुछ नकाबपोश अज्ञात युवकों ने उसके साथ मारपीट कर कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेसुध हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल के भाई नितेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। मेडिकल कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ